नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि आयकर विभाग ने इस साल 28 फरवरी तक 1600 से अधिक बेनामी लेनदेन का पता लगाया है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को राज्यसभा को नरेश गुजराल के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि फरवरी 2018 तक 1600 से अधिक लेन देनों का पता लगाने के अलावा, बेनामी संपत्तियों की कुर्की के लिए 1500 से अधिक मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और 1200 से अधिक मामलों में कुर्की भी की जा चुकी है। शुक्ल ने बताया कि कुर्की की जाने वाली संपत्तियों का मूल्य 3900 करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने राम कुमार कश्यप के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आयकर विभाग ने ऑपरेशन क्लीन मनी के तीन चरणों में 22.69 लाख ऐसे व्यक्तियों की पहचान की है जिनका कर प्रोफाइल उनके द्वारा नोटबंदी के दौरान जमा की गई धन राशि से मेल नहीं खाता है। शुक्ल के मुताबिक नोटबंदी की अवधि के दौरान इन 22.69 लाख करदाताओं के मामले में बैंक खातों में कुल 5.27 करोड़ की धनराशि जमा पाई गई है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today