15वीं राजस्थान विधानसभा का द्वितीय सत्र 27 जून से - जयपुर, 10 जून । राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने सोमवार एक आदेश जारी कर 15वीं राजस्थान विधानसभा का द्वितीय सत्र गुरूवार 27 जून को प्रातः 11 बजे से आहूत किया है । इस संबंध में सोमवार को राजस्थान विधान सभा सचिवालय द्वारा राजस्थान राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करवाई गयी ।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today