जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि सौर ऊर्जा, गैस और तेल उत्पादन तथा रिफाइनरी के कारण बाड़मेर जिला शीघ्र ही प्रदेश का चमकता सूरज बनकर उभरेगा। राजे ने बाड़मेर जिले के तारातरा मठ धाम में मोहनपुरी महाराज की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में होने वाले सौर ऊर्जा, गैस और तेल के उत्पादन और यहां लगने वाली रिफाइनरी से पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश का हर धार्मिक स्थल एक पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से 200 मंदिरों को विजय बनाने और वहां सुविधाएं विकसित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार साल में धार्मिक पर्यटन को लगातार सुविधामय बनाया है और करीब 32 हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज, रेल तथा बसों के माध्यम से नि:शुल्क तीर्थ यात्राएं कराई हैं। उन्होंने मोहनपुरी महाराज को एक वचनसिद्ध योगीराज बताते हुए कहा कि उन्होंने अध्यात्म के साथ-साथ गौ सेवा और परोपकार के कार्यों को आगे बढ़ाया।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today