रानीगंज। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रीयो के खिलाफ रामनवमी के अवसर पर आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का उल्लंघन किए जाने के मामले में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया। इलाके में रामनवमी का जुलूस को लेकर हिंसा से उत्पन्न तनाव की स्थिति बरकरार है। मामला उत्तरी आसनसोल थाने में दर्ज किया गया। इससे पूर्व सुप्रियो और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) महिला मोर्चा की नेता लॉकेट चटर्जी को गुरुवार को रानीगंज में उपद्रव से प्रभावित इलाकों के दौरे की पुलिस ने इजाजत नहीं दी। पुलिस ने उन्हें कहा कि कोयला क्षेत्र औद्योगिक शहर पश्चिम बर्दवान में दो समूहों में टकराव के बाद गत सोमवार से आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू है।चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए दावा किया कि यहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है और इसका सबसे अधिक खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह आसानसोल से सांसद हैं और राज्य प्रशासन द्वारा उन्हें लोगों से मिलने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन क
letest news , politics , politico24x7.com , best news today