जयपुर | आमेर से वर्तमान विधायक व् राजपा के प्रादेशाध्य नवीन पिलानिया 13 /11 को प्रात: 11 बजे बसपा का दामन थामेगे , इसके साथ ही नवीन पिलानिया बसपा के टिकट पर ही आमेर से चुनाव लड़ेगे | राजपा का राजस्थान में इतिहास - राजस्थान में बसपा पार्टी को किरोड़ी लाल मीणा लेकर आये थे ,गत विधानसभा चुनावों में किरोड़ी लाल मीना , गोलमा देवी , नवीन पिलानिया व् एक अन्य ने जीत दर्ज की थी जिसके बाद ही किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा का दामन थामा था ,वह भाजपा से राज्य सभा सांसद बने , जबकि नवीन पिलानिया ने राजपा का छोड़ा नहीं वह अब राजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर आसीन है अब बसपा का दामन थामने जा रहे है या दुसरे शब्दों में कहे तो राजपा राजस्थान में दम तौड चुकी है , अब नवीन पिलानिया बसपा के द्वारा अपनी जमीन तैयार कर रहे है इसी कड़ी में पिलानिया अब बसपा से चुनाव लड़ रहे है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today