जयपुर | राजस्थान विश्वविद्यालय के नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ की कुर्सी खतरे में नज़र आ रही है ,2015 में जब जाखड़ राजस्थान कॉलेज के अध्यक्ष थे तब परीक्षा में उनकी जगह अन्य छात्र को परीक्षा देते पकड़ा गया था तब विनोद जाखड़ व् अन्य छात्र दोनों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था .अब इस मुद्दे को ABVP के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजपाल चौधरी ने उठाया है | उन्होंने कुलपति को ज्ञापन दिया है की , अपराधी प्रवति के होने के बाद भी विनोद जाखड़ को चुनाव केसे लड़ने दिया गया ,इसकी जाँच हो और छात्रसंघ के चुनाव को रद्द कर दोबारा कराया जाये | प्रशासन की बड़ी लापरवाही - विनोद जाखड़ ने जब अपना नामांकन भरा था तब उस में लिखा गया था की आप किसी अपराध / मुद्दे पर न्यायलय द्वारा दण्डित किये गए हो क्या -उसके जवाब में विनोद ने "हाँ" भरा था तब भी डी एस डब्लू द्वारा कोई आपति .नाहीं ही कोई जाँच की गई , अब विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाये जा रहे है | कुलपति ने दिए जाँच के आदेश - विवाद बढ़ता देख कुलपति कोठारी ने ग्रीवांस कमेठी को जाँच के आदेश दे दिए है | प्रथम दलित वर्ग के अध्यक्ष है जाखड़ - विन
letest news , politics , politico24x7.com , best news today