बूंदी। कांस्टेबल की रिश्ते में साली और उसके दोस्त ने ही हत्या के बाद शव बौंली कस्बे में पुराने महल के पास जमीन में गाड़ दिया था। चार महीने से लापता बूंदी पुलिस के कांस्टेबल अभिषेक शर्मा का सड़ा-गला शव सवाई माधोपुर जिले के बौंली से बरामद कर लिया गया। परिवार ने तलाशने के बाद 5 सितंबर को कोतवाली में अभिषेक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में अभिषेक के ससुराल पक्ष व उसकी प्रेमिका श्यामा पर अभिषेक को गायब करने का संदेह जताया गया था। श्यामा सालभर पहले 20 दिन तक बूंदी में उनके पास रहकर गई थी। जहां अभिषेक के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गई। बूंदी शहर के बीबनवा रोड निवासी कांस्टेबल अभिषेक शर्मा (30) 11 साल पहले पुलिस में लगा था। वह पुलिस लाइन में तैनात था। 28 अगस्त को घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था, पर न ड्यूटी पहुंचा, न घर लौटा। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद युवती से पूछताछ की तो उसने अपने साथी नवेद के साथ मिलकर अभिषेक की हत्या की बात कबूली। इस पर पुलिस ने दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर निशानदेही पर शव निकलवाया, जो कंकाल की शक्ल ले चुका था। शव करीब 110 दिन पुराना बताया जा रहा है। पूछताछ म
letest news , politics , politico24x7.com , best news today