बसपा कार्यकर्ताओं ने टिकट के नाम पर वसूले अवैध रुपये - पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई - जयपुर | राजस्थान विधानसभा के टिकटों को लेकर बसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जोधपुर के देवाराम मेघवाल ने गंभीर आरोप लगाये है आरोपों के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशिओं को टिकट दिलाने के नाम पर पैसे वसूलने का कार्य किया है जिसकी शिकायत पीड़ित ने राज्य निर्वाचन आयोग से की है की किस तरह से बसपा पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर बसपा के पधाधिकारियों ने टिकट की दलाली की है | [caption id="attachment_8796" align="alignright" width="209"] शिकायत -पत्र[/caption] पीड़ित ने अपने पत्र में बताया है की प्रेम बारुपाल ,जोनक अधिकारी दलपत चौहान उर्फ़ दल पत बोद्ध जिला सचिव ताराराम मेघवाल व् bsp प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा ने मिलकर पीड़ित से अलग -अलग कारण बता कर 20 से 25 हजार रूपये लिए तथा बसपा के टिकट " सिम्बल " के नाम से लाखों रूपये की मांग कर रहे थे जिसके बाद पीड़ित के नाम के सिम्बल को कांग्रेस के बागी पप्पू सिंह भांडू को दे दिया ,आरोपीयों की सभी बातों की कॉल रिकॉड पीड़ित ने अ
letest news , politics , politico24x7.com , best news today