हनुमान बेनीवाल ने किया अपनी नई पार्टी "राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा " चुनाव चिन्ह - प्लास्टिक बोतल बेनीवाल ने किया हुंकार रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन - भाजपा .कांग्रेस की टेड़ी नज़र - जयपुर| राजस्थान में आगामी चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक और जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने नई पार्टी का एेलान कर दिया। बेनीवाल ने सोमवार को मानसरोवर वीर तेजाजी रोड के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर आयोजित किसान हुंकार रैली के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा की। जिसका चुनाव चिन्ह बोतल रहेगा। रैली के बाद आयोजित आमसभा में प्रदेशभर से आए लाखों की संख ्या में बेनीवाल के समर्थक मौजूद थे। जो कि नई पार्टी के एेलान के साथ ही बेनीवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगे। बेनीवाल के नई पार्टी के दौरान तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के लिए भारत वाहिनी पार्टी के संयोजक और विधायक घनश्याम तिवाड़ी शामिल हुए। इसी तरह, दलित नेता उदाराम मेघवाल ने भी बाड़मेर से जयपुर पहुंचकर समर्थन किया। इसके अलावा रालोद के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी व अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हुए। बेनीवाल ने मंच पर एक छो
letest news , politics , politico24x7.com , best news today