जयपुर। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीज की मौंत को लेकर नवलगढ़ से निर्दलीय विधायक डॉ. राज कुमार शर्मा ने अपनी घोषणा के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया था। लेकिन मेघवाल ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की विधानसभा की सदस्यता से दिये गए त्यागपत्र को नामंजूर कर दिया है। विधानसभा सचिव पृथ्वी राज ने बताया कि डॉ. शर्मा ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपा था जिसे अस्वीकार कर दिया गया है। गौरतलब है कि शर्मा ने प्रदेश में पिछले दिनों हुई चिकित्सकों की हड़ताल के लिए जिम्मेदार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ के इस्तीफे या उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर अपना इस्तीफा विधान सभा अध्यक्ष को सौंपा था ।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today