बिहार। चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बिरसा मुंडा जेल से झारखंड के हजारीबाग की ओपन जेल में भेजने की तैयारी की जा रही है। सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने सजा के ऐलान के वक्त लालू की उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें ओपन जेल में भेजने की अनुशंसा की थी। दरअसल, लालू के साथ अन्य सभी 15 दोषी उम्रदराज हैं, ऐसे में उन सबको ओपन जेल में रखने की तैयारियां की जा रही है। फिलहाल चारा घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से ही लालू बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। ओपन जेल में कैदियों को बाकी जेल की तुलना में ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं। इस जेल का उद्घाटन नवंबर 2013 में हुआ था। इसमें करीब 100 कॉटेज हैं। सभी कॉटेज में किचन और बाथरूम अटैच्ड हैं। इसके साथ ही यहां साफ पानी के लिए एक्वागार्ड की व्यवस्था भी की गई है। लालू ने सीबीआई कोर्ट के सामने कहा था कि उन्हें बिरसा मुंडा जेल में साफ पानी नहीं मिलता है। इसके अलावा वहां लालू के लिए गाय और भैंस भी रखी जाएंगी। जज शिवपाल ने टिप्पणी की थी कि लालू को गाय पालने
letest news , politics , politico24x7.com , best news today