अम्रत्तसर | अमृतसर में आज रावन दहन के समय दर्दनाक रेल हादसा हो गया , रावण दहन कार्यक्रम रेलवे लाइन के पास किया जा रहा था जिस वक्त रावण आधा जल कर नीचे गिरने लगा तो पब्लिक के बीच भागदौड मच गई उसी वक्त जोडा रेलवे ट्रक पर अमृतसर-हावड़ा सुपर फ़ास्ट रेल आ गई जिसमे 70 से अधिक लोगो के मारे जाने की खबर सामने आ रही है तो सेकड़ो लोगो के घा [caption id="attachment_8554" align="alignright" width="395"] s - net[/caption] यल अवस्था में मिल रहे , हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम और चीख -पुकार मच गई , घटना स्थल पर लाशें ही लाशें नज़र आ रही थी रेल की चपेट में आने [embed]https://www.youtube.com/watch?v=1oM8z81g4R8[/embed] से कईयों के सिर ही धड़ से अलग हो गए , मौके पर रेलवे के आलाधिकारी पुलिसबल के साथ पहुंच चुके है। बचाव कार्य जारी है। घायलों को 108 एंबुलेस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं रेलवे के आलाधिकारी एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत बचावकार्य शुरू कर दिया है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी मरने वाले लोगों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पंजाब मे
letest news , politics , politico24x7.com , best news today