जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के स्पष्टीकरण देने की मांग को लेकर प्रश्नकाल में आज जोर दार हंगामा हुआ जिसके कारण आठ मिनट तक सदन की कार्यवाही बाधित हुयी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के गोविंद डोटासरा ने खडे होकर आसन से सत्ता पक्ष द्वारा शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी पर लगाये गये व्यक्तिगत आरोपों का मुद्दा उठाते हुये आसन से संरक्षण की मांग की। उन्होंने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष द्वारा बगैर किसी नियम के नेता प्रतिपक्ष पर व्यक्तिगत आरोप लगाये गये ओर उन्हें स्पष्टीकरण नहीं देने दिया गया। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी कहा कि आसन ने उनकी बात सुने बिना ही शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सत्ता पक्ष द्वारा प्रतिपक्ष के नेता पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हुये सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठोड, सचेतक मदन राठौड सहित अनेक सदस्य खडे होकर जोर-जोर से बोलने लगे। हंगामे के दोरान ही प्रतिपक्ष की ओर से डोटासरा, शकुंतला राव सहित अनेक सदस्यों ने कहा कि हम
letest news , politics , politico24x7.com , best news today