दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में और इस विवादास्पद कानून को वापस लेने की लगातार मांग कर रहे प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन विरोध हो रहा है। जामिया हिंसा के बाद सीलमपुर में मंगलवार को झड़प देखने को मिली। शहर में हिंसा की इस ताजा घटना में 21 लोग घायल हो गए। सीलमपुर इलाके में हुए प्रदर्शन के बाद रात में ब्रिजपुरी में भी प्रदर्शन हुए और लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को भी सैकड़ों छात्र जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप सड़कों पर उतरे जहां रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ था। आपको बता दें कि कानून के विरोध में और कानून को वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मंगलवार को पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, कई मोटरसाइकिलों को आग लगा दी और तीन बसों के साथ-साथ दो पुलिस चौकियों में भी तोड़फोड़ की। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली तथा अन्य जगहों पर हुई ताजा झड़पों के बीच विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से केंद्र को ''असंवैधानिक तथा विभाजनकारी नागरिकता संशोधन कानून वाप
letest news , politics , politico24x7.com , best news today