जयपुर । जहां एक ओर सीबीएसई का पेपर लीक प्रकरण चल रहा हैं वही दूसरी तरफ राज्य में चल रही महिला सुरक्षा की मुहिम ने आमजन को खासा प्रभावित किया हैं। इसी मुहिम के चलते महिला और बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक करने के इरादे से श्रीराम माशर्ल आर्ट स्कूल ने एक कदम ओर आगे बढा दिया हैं। आज श्रीराम मार्शल आर्ट स्कूल के ताइक्वांडो और मुथाई खेल के सभी खिलाडीयो ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और आल इंडिया कॉग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकत की। इस मौके पर श्रीराम स्कूल के द्वारा श्रीराम सेल्फ डिफैंस क्लब के पोस्टर का विमोचन किया गया। मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सभी खिलाडी अपने आप को उत्साहित महसूस कर रहें थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने सेल्फ डिफेंस के इन प्रतिभावन खिलाडीयों से मुलाकात कर इन्हे अपने हाथो से माला पहनाकर सम्मानित भी किया। श्रीराम मार्शल आर्ट स्कूल के इन खिलाडीया से मिलने के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूल का वार्षिक कैलेंडर भी लांच किया। स्कूल के इन खिलाडीयो से पूर्वमुख्यमंत्री ने आत्मसुर
letest news , politics , politico24x7.com , best news today