जयपुर। राजस्थान में इस बार चौदह लाख 45 हजार विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पुरातत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया। पर्यटन विकास निगम के अतिरिक्त निदेशक रणवीर सिंह के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस वर्ष नवंबर तक ही करीब 11 प्रतिशत पर्यटक अधिक आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवंबर तक चार करोड़ चालीस लाख पर्यटक यहां के दर्शनीय स्थलों को निहारने के लिए आए जिनमें 14 लाख 45 हजार विदेशी पर्यटक शामिल है। यह पिछले वर्ष से करीब सात फीसदी अधिक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देशी पर्यटकों ने भी राजस्थान में खासा उत्साह दिखाया और चार करोड़ 26 लाख पर्यटक नवंबर तक आ चुके थे। यह पिछले साल से करीब साढ़े दस प्रतिशत अधिक है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today