जयपुर | इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में उपवास रख ,सत्ताधारी भाजपा व् विपक्ष की भूमिका निभाने वाली पार्टी कांग्रेस के लिए आज अपने प्रधा न कार्यलय में प्रातः10 बजे से रात्रि 8 बजे तक का उपवास रखा , इस अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता डॉ .तन्मय ने कहा की आज भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने राज्य को बर्बाद कर दिया है , जनता बेरोजगार है और हंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस का पांच -पांच वर्ष का जो कालचक्र चल रहा है उसने राज्य को बीमारों राज्यों की श्रेणी में ला रखा है जहाँ आज राजस्थान का क्षेत्रफल 10 प्रतिशत है और वही जीडीपी मात्र 3 प्रतिशत है , नदियाँ सुख चुकी है ,किसान आत्महत्या कर रहे है आखिर क्यों भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की यह दुर्दशा [caption id="attachment_8388" align="alignright" width="300"] डॉ. तन्मय [/caption] की आज जनता इसका जवाब चाहती है | IPGP चुनाव मैदान में उतारेगी 200 प्रत्याशी - आगामी विधानसभा चुनाव में इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी राज्य की सभी 200 सीटो पर चुनाव लड़ने जा रही है ,पार्टी लम्बे सम
letest news , politics , politico24x7.com , best news today