नई दिल्ली - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला RDX - New Delhi - RDX found at Indira Gandhi International Airport नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर में RDX मिला है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया | एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने की सूचना तडके करीब 1 बजे मिली जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने बैग को RDX सहित अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू [caption id="attachment_10124" align="alignright" width="471"] s - net[/caption] कर दी | एयरपोर्ट की सुरक्षा बढाई - गाड़ियों के आवागमन पर रोक - सीआईएसएफ के अनुसार शुकवार तड़के पिलर नंबर 4 के एंट्री के पास एक संदिग्ध बैग मिला , जिसे सीआईएसएफ के कॉस्टेबल वीके सिंह ने देखा जांच के बाद बैग में आरडीएक्स मिलने की पुष्टि की गई , आरडीएक्स मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और यात्रियों-गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था, जिसे सुबह 3 बजे फिर से शुरू कर दिया गया |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today