जयपुर। राजस्थान में भारतीय मजदूर संघ के देशव्यापी आह्वान के तहत केन्द्रीय बजट में श्रमिकों के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के खिलाफ बीस फरवरी को काला दिवस के रुप में मनाया जायेगा। संघ के प्रदेश मंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि इसके तहत राज्य में सभी तैतीस जिलो के औद्योगिक संस्थानों एवं क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक अपनी मांगों के संबंध में काला बैज एवं काली पट्टियां धारण करेंगें। शर्मा ने बताया कि संघ 26 एवं 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले भारतीय श्रम सम्मेलन का भी बहिष्कार करेंगे। इस दिन देशभर में प्रदर्शन एवं धरना भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों में असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने, ईपीएफ, पेंशन एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह करने, जीएसटी के कारण प्रभावित श्रम कल्याण बोर्डों के लिए शेष राशि की प्रतिपूर्ति, बीमार उद्योगों को पुनर्जीवित करने, पांच लाख रुपए तक के वेतनभोगी के लिए आयकर की छूट बढ़ाने की है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today