झूंझूंनू। मौका महिला दिवस का इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री राजस्थान के शेखावाटी के झूंझूंनू जिले में पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि "ये वीरो की भूमि है। इस जिले ने साबित कर दिया है कि युद्ध हो या अकाल हो, झुंझुनूं झुकना नहीं, लड़ना जानता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने झूंझूनू के लिंगानुपात को लेकर जिले की जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि 2011 में जहां झूंझूंनू में 1000 बेटों पर 837 बेटिंया थी। तो वहीं अब 1000 बेटों पर 955 बेटियां है। इस मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बॉलीवुड़ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कहां कि ''सामाजिक बुराइयों के चलते हमने अपनी ही बेटियों की बलि चढ़ाना तय कर लिया। कई दशकों तक बेटियों को नकारते रहे, आज 4 से 5 पीढ़ियां जमा हुई हैं। कई सालों में जो घाटा हुआ, उसे पूरा करने में समय तो लगेगा, लेकिन तय कर लें कि बेटा और बेटियां बराबर पढ़ेंगी। जितने बेटे पैदा हो
letest news , politics , politico24x7.com , best news today