जयपुर। प्रदेश को सम्पूर्ण शराब मुक्त करवाने को संकल्पित सम्पूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा सगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा आबकारी विभाग के निमन्त्रण पर मिटिंग में पहुंची और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रश्मि गुप्ता की अध्यक्षता में आबकारी विभाग की मध्य संयम को लेकर हुई मिटिंग में आबकारी जिला अधिकारी राजेश वर्मा, कार्मिक विभाग, नशा मुक्ती टीम सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए और पूनम अंकुर छाबडा के साथ अंकुर छाबड़ा, पवन जैन, दीपक शर्मा व कालू राम सम्मिलित हुए। पूनम छाबड़ा द्वारा लगातार सतत्त चल रहे शराब बंदी आन्दोलन और उनकी मांगों पर चर्चा की और भरोसा दिलाया कि विभाग उनकी मांगों पर गम्भीर है। मिटिंग में सम्पूर्ण शराब बंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा ने अपनी बात रखते कहा की पूर्व में हुए आन्दोलन के दौरान समझौते अब तक पूर्ण रूप से लागू नहीं करना आन्दोलन को अनदेखा करना है।पूनम अंकुर छाबडा ने कई विषय मिटिंग में रखे जिनमे प्रमुख रूप से 8 बजे बाद शराब बिक्री पर पूर्ण रोक नही लगाने पर नाराजगी जाहिर की और कहा की समझौते के तहत प्रदेश के हित में देर रात शराब
letest news , politics , politico24x7.com , best news today