मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक सुरक्षा जांच चौकी पर एक ट्रक बम के विस्फोट में कम से कम 78 लोग मारे गए और 125 से अधिक घायल हुए। विस्फोट सुबह के व्यस्त समय में चुंगी को निशाना बना कर किया गया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी भी शामिल हैं। बम धमाके में जान गंवाने वाले लोगों में से ज्यादातर यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के छात्र हैं. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आज के विस्फोट को देखकर उन्हें 2017 में हुए विस्फोट की याद आ गई जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। सोमालिया की राजधानी में शनिवार सुबह एक सुरक्षा जांच चौकी पर शनिवार सुबह हुए एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 73 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में से ज्यादातर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के छात्र हैं जो अपनी कक्षाओं के लिए निकले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में तुर्की के दो नागरिक भी शामिल हैं।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today