"मोदी सरकार के लिए आई बुरी खबर, देश में 6.9% बढ़ी बेरोजगारी ,एक साल में घट गई 1 करोड़ नौकरियां, CMIE की रिपोर्ट में खुलासा " मोदी सरकार के लिए बुरी खबर है। रोजगार के क्षेत्र की थिंक टैंक मानी जाने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने दावा किया है कि इस साल अक्टूबर में बेरोजगारी दर 6.9 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले दो साल में सबसे अधिक है। CMIE के मुताबिक, अक्टूबर 2017 में 40.7 करोड़ लोग जॉब कर रहे थे, अक्टूबर 2018 में इनकी संख्या घटकर 39.7 करोड़ पहुंच गई। 3 करोड़ लोग खोज रहे हैं जॉब । इस रिपोर्ट में CMIE ने कहा है कि सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों की संख्या में पिछले साल की तुलना में दोगुनी वृद्धि हुई है। साल 2017 में 1.4 करोड़ लोग सक्रियता से जॉब खोज रहे थे, जबकि उसके मुकाबले यह संख्या अब 2.95 करोड़ पर पहुंच चुकी है। अगर अक्टूबर 2017 की बात करें तो सक्रियता से जॉब खोजने वाले युवाओं की संख्या 2.16 करोड़ पर थी। नोटबंदी का असर - CMIE के मुताबिक, लेबर पार्टिसिपेशन रेट ( श्रम सहभागिता दर, काम करने के इच्छुक नागरिकों के अनुपात का माप) जनवरी 2016 के
letest news , politics , politico24x7.com , best news today