जयपुर | राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज अजमेर में सभा की , प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री राजे की जम कर तारीफ की मोदी ने कहा की जहाँ राजस्थान कभी बीमारों राज्य कहलाता था आज आप राजस्थान की बदलती तस्वीर देख सकते है | हर गांव - हर घर में बिजली राजस्थान में 13 लाख परिवार ऐसे थे जो 8वीं शताब्दी से अंधरे में जीवन व्यापन कर रहे थे उन्हें वसुंधरा राजे सरकार ने करीब 13 लाख परिवारों को बिजली पहुंचाने का का म पूरा किया है | वसुंधरा राजे ने मोदी की तारीफ - प्रधानमंत्री के भाषण से पहले मुख्यमंत्री राजे ने मोदी जी की जम कर तारीफ की उन्होंने कहा की 50 साल के कांग्रेस के शासन में जितना काम नहीं हुवा जितना पिछले 4 साल में हमने मोदी सरकार के शासन में देखा है , इसके साथ ही राजे ने कहा की आपके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है, जिसकी वजह से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं | तेज आंधी के बीच मोदी बोलते रहे - सभा स्थल पर अचानक तेज हवा चलने लगी , एक बार तो मोदी जी कुछ देर बोलते रहे फिर उन्होंने कहा की
letest news , politics , politico24x7.com , best news today