जयपुर | आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर शहर को नई सौगात के रूप में द्रव्यवती नदी दी , गौरतलब है पहले अमिनाशाह नाला के नाम से जाने वाला नाला आज से द्रव्यवती नदी के रूप में जाना जायेगा , मानसरोवर में शिप्रापथ पर आज मुख्यमंत्री ने इसका लोकापर्ण किया इसके साथ ही पार्क में मसाला चौक , लोक नृत्य, आरएसी बैंण्ड, लाईव सॉन्ग एवं आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रहा | राजस्थान सरकार कई बड़े मंत्री , भाजपा कार्यकर्ता ,JDA अधिकारी व् टाटा समूह के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today