नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में सामने आए एक मीडिया स्टिंग के हवाले से बीजेपी पर पलटवार करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि वे विरोधियों को बदनाम करने के लिए झूठ गढऩे और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के बिजनेस में लिप्त है। गांधी ने ट्वीट किया मैं उन लोगों से कभी नफरत नहीं कर सकता जो मेरे खिलाफ झूठी कहानियां गढक़र तथ्यों को तोड़ मरोडक़र पेश करते हैं और घृणा फैलाने का काम करते हैं। कोबरा पोस्ट खुलासे से साफ है कि उनके लिए घृणा फैलाना बिजनेस है और लाभ का धंधा है। मेरे खिलाफ उनके झूठ का जाल बुनने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक अंग्रेजी दैनिक के ट्वीट को भी लिंक कर पोस्ट किया है जिसमें स्टिंग का हवाला देकर कहा गया है कि 17 मीडिया संस्थान पैसे लेकर सांप्रदायिकता पर आधारित खबरें छापने को तैयार हैं।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today