थानागाजी - अपराधियों ने तो सामूहिक रेप किया, लेकिन पुलिस, प्रशासन, मीडिया, सत्ता और विपक्ष ने पूरी व्यवस्था का ही सामूहिक महारेप कर दिया
अलवर सामूहिक रेप प्रकरण: गुनहगार सिर्फ अपराधी या और भी ? अपराधियों ने तो सिर्फ सामूहिक रेप किया, लेकिन पुलिस, प्रशासन, मीडिया, सत्ता और विपक्ष ने पूरी व्यवस्था का ही सामूहिक महारेप कर दिया ! ----------------------------------- चुनाव के नफे नुकसान को लेकर नहीं किया वक्त पर खुलासा ------------------------------------ सरकार की सख्ती के बाद शीघ्रता से आरोपी गिरफ्तार किए गए और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई, जो एक सराहनीय कदम है ! ------------------------------------- लेकिन क्या इसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके पास गृहमंत्री का भी जिम्मा है और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को क्लीन चिट देना शोभनीय है ? -------------------------------------- विपक्षी पार्टी भाजपा का भी दोहरा चरित्र सामने आया, उसने इस प्रकरण पर एक कमेटी बनाई। लेकिन ऐसा उसने पहलू खान, उमर, रकबर, अफराजुल और कैदी रमजान की दर्दनाक हत्या पर क्यों नहीं किया, क्योंकि यह सब मुस्लिम थे ? -------------------------------------- क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दलित महिला के साथ ह