जयपुर। एक महिला ने खुलासा किया है कि उसका करीब 100 शादीशुदा पुरुषों के साथ अफेयर था। पिछले कुछ दशकों के दौरान उनके करीब 100 पुरुषों से अफेयर रहे। महिला ने तर्क दिया कि उनके पैरेंट्स भी चीटिंग करते थे और इसकी वजह से उनके अंदर भी चीटिंग का जीन आ गया। mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में रहने वाली 47 साल की महिला ग्वेनीथ ली ने इतने अधिक अफेयर के लिए अपने 'चीटिंग जीन' को जिम्मेदार ठहराया है। इलिसिट एनकाउंटर्स की स्टडी के मुताबिक, दो-तिहाई महिलाओं के मामले में पता चला कि उनके पैरेंट्स ने भी चीटिंग की थी। ग्वेनीथ का कहना है कि पति की मौत के बाद ही उन्होंने शादीशुदा पुरुषों के साथ डेटिंग शुरू की। महिला ने बताया कि उनके कई प्रेमियों के पैरेंट्स भी बेवफा रहे थे। चीटिंग को लेकर पिता का प्रभाव बेटे पर और मां का प्रभाव बेटी पर अधिक देखा गया। स्टडी में शामिल आधे पुरुषों ने माना कि उनके पिता ने भी रिश्ते में चीटिंग की थी। वहीं, एक स्टडी में ये बात भी सामने आई है कि अगर किसी के पैरेंट्स बेवफा होते हैं तो ऐसे लोगों के चीट करने की आशंका अधिक होती है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today