नई दिल्ली। आज BJP के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर है। गुजरात की सियासी जंग में बीजेपी के जीत का आधार नरेंद्र मोदी के नाम रहा। राज्य के दक्षिणी गुजरात में बीजेपी ने अपनी बादशाहत को कायम रखा है, लेकिन कांग्रेस ने पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त हासिल की है। आपको बता दे की BJP का गढ़ माने जाने वाले वडोदरा की वाघोडिया सीट पर एक बार फिर पार्टी अपना परचम लहराने में सफल रही. यहां से बाहुबली बीजेपी नेता मधु श्रीवास्तव ने छठवीं बार चुनाव जीता है। इस सीट पर उनके खिलाफ धर्मेंद्र सिंह वाघेला निर्दलीय खडे़ थे। मधु श्रीवास्तव इससे पहले 5 बार विधायक रह चुके हैं और कई फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="politico24x7-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_placement =""; amzn_assoc_search_type = "search_widget";amzn_assoc_width ="auto"; amzn_assoc_height ="auto"; amzn_assoc_default_search_category ="Books"; amz
letest news , politics , politico24x7.com , best news today