बजरी ट्रकों माफियों पर शिकंजा - कोटा में सीज किए 35 ट्रक जयपुर, 19 जून। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देश पर प्रदेश में बजरी माफिया के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में बुधवार को कोटा में बजरी का ओवरलोड परिवहन कर रहे 35 ट्रकों को जब्त किया गया। परिवहन मंत्री ने पिछले दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों को विशेष टास्क फोर्स गठित कर बजरी के अवैध परिवहन एवं ओवरलोड के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। खाचरियावास ने बताया कि बजरी माफिया पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को विशेष टास्क फोर्स गठित कर नियमित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही में 35 ट्रकों को सीज किया गया एवं 12 लाख रुपए कम्पाउडिंग राशि के रूप में वसूल किए गए। [caption id="attachment_9850" align="alignnone" width="859"] बजरी ट्रक - जब्त[/caption] परिवहन मंत्री ने बताया कि कोटा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के दो उड़न दस्तों ने पुलिस विभाग के सहयोग से इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पूरे ऑपरेशन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मील एवं जिला परिवहन अधि
letest news , politics , politico24x7.com , best news today