जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिले में पानी के अभाव में सूख रही फसल से प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की है। गहलोत ने आज एक बयान में कहा कि इन जिलों में साठ से सत्तर प्रतिशत सूखा पडऩे के बाद सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है। करौली में गेंहू के लिए किसानों को छह-सात बार पानी देना पड़ता है जबकि सरसों एवं चना की फसलें भी पानी के अभाव में सूख रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने पशुओं को बेचने पर मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में बरैठा एवं मनिया की तरफ आलू की खेती होती है। लेकिन पानी के कारण ये खेती भी पचास प्रतिशत ही रह गई है। क्षेत्र में पांच से सात हजार आवारा पशुओं से भी किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार को पीडि़त किसानों को शीघ्र राहत पहुंचानी चाहिये| भाजपा सरकार को किसानो की स्थिति को देखना चाहिए ,किसान पिछले 5 साल से दयनीय स्थिति में पहुँच गया है आखिर क्यों |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today