कोविड - 19 जयपुर - वैश्विक महामारी कोविड -19 से बचाव के लियें यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा डॉ मनमोहन खिंची के निर्देशन में मंडी खटीकान रामगंज जयपुर में जोशांदा ( युनानी दवा ) पिलाई गई जिसमें लगभग 350 से अधिक महिला पुरुष और बच्चों ने दवाई पी | जिसमे यूनानी विभाग के कंपाउंडर नवल सिंह और विनोद कुमार ने अपनी सेवा दी व वही रामगंज थाना द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन में सहयोग किया | इस अवसर पर डॉ मनमोहन खींची यूनानी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में यह यूनानी दवा जोशांदा शरीर में रोग - प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में कारगर हैं इस महामारी से बचाव के लियें सभी लोगों को सरकार के निर्देशो का पालन सख़्ती करना चाहियें | संत दुर्बलनाथ सत्संग मंडल के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सोयल , यशवंत असवाल , पवन देव आदी उपस्थित रहें गौरतलब है की रामगंज क्षेत्र लम्बे समय से कोविड 19 का हॉट स्पॉट बना हुआ है और प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया हुआ है वर्तमान समय में रामगंज थाना क्षेत्र के मंडी खटिकान में भी कोरोना पोजिटिव की
letest news , politics , politico24x7.com , best news today