रश्मि याग्निक ने चुनावी मैदान में ठोकी ताल .......... जयपुर | आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार मालवीय नगर विधानसभा सीट से रश्मि याग्निक का नाम सामने आ रहा है वही सूत्रों की मानें तो कांग्रेस से इस बार अर्चना शर्मा तथा भाजपा से वर्तमान विधायक कालीचरण सराफ मैदान में [caption id="attachment_8531" align="alignright" width="226"] rashmi yagnik[/caption] नज़र आ सकते है अब रश्मि याग्निक चुनावी मैदान में आती है तो चुनावी मैदान में बड़ा त्रिकोणीय मुकाबला सामने आने की संभावना है . याग्निक किस पार्टी से चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाली है यह जल्द ही सामने आने वाला है ,गौरतलब है याग्निक ब्राह्मण समाज से होने के नाते ब्राह्मण वोटो पर अच्छी पकड़ रखती है इसके साथ ही अन्य समाज के वर्गों में भी रश्मि की पकड़ मजबूत बताई जा रही है , रश्मि वंचित ,शोषित,पीड़ित ,महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रखर रूप से सामने आती है तथा कई मुद्दों पर उन्हें संघर्ष करते देखा गया है ,अब रश्मि सामाजिक क्षेत्र में तो काम कर रही है लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में जनता उनका कितना साथ देती है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today