जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आतंकवादियों को निकाल बाहर करने के लिए कश्मीर में नाकेबंदी करके सघन तलाशी अभियान चलाने का आह्वान किया है। पाकिस्तानी सेना ने इस क्षेत्र में हाजी पीर इलाके में भारी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप नागरिक ठिकानों और भारतीय अग्रिम चौकियों पर कल पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी से सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया और एक अन्य महिला की भी मौत हो गई। बता दें कि गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद-370 और 35 ए को हटाने तथा जम्मू कश्मीर और लद्दाख को देश के अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के समान स्थिति में लाने जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। केन्द्र सरकार ने शिक्षा, अनुसूचित जाति और जनजाति तथा अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए जो कानून बनाए हैं वे अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी लागू हो गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के कारण, नक्सल हिंसा से प्रभावित जिलों में कमी आई है। 2010 में जहां 96 जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित थे जिसकी संख्या घटकर
letest news , politics , politico24x7.com , best news today