Jaipur rural seat - will give a hit to two players - Virender Singh Vaidyudi of BSP जयपुर | लोकसभा चुनाव 2019 जहाँ भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है तो बसपा भी कही कम नज़र नहीं आ रही है जयपुर ग्रामीण से बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह विधूड़ी ने आज अपना नामांकन भरा है मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले वीरेंद्र सिंह काफी तेजतरार नेता के रूप में जाने जाते है वीरेंद्र गुर्जर समाज से है और गुर्जर आरक्षण आंदोलन में मुख्यभूमिका में रहे थे जयपुर ग्रामीण में गुर्जर समाज अच्छी जनसंख्या में है इस बार बसपा पार्टी ने राजस्थान में कई बड़े चहरे मैदान में उतारे है जैसे - दबंग आई पी एस - पंकज चौधरी , जोधपुर से मुकुल पंकज चौधरी ,जयपुर शहर से पूर्व IAS अधिकारी उमराव सालोदिया आदी मुख्य चर्चित चेहरे इस बार मैदान में अपनी किस्मत आजमा है | यह दिग्गज है जयपुर ग्रामीण से मैदान में - जयपुर ग्रामीण से वर्तमान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठोड भाजपा से है तो कृष्णा पुनिया कांग्रेस से मैदान में है अब त्रिकोणीय मुकाबले में बसपा के विरेंद सिंह है | वीरेंद्र सिंह ने कहा - वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा की आज देश में कुछ
letest news , politics , politico24x7.com , best news today