जयपुर | राजस्थान हाई कोर्ट में लगी मनु की मूर्ति पर आज दो महिलाओं ने कालिख पोत दी , जिसके बाद हाई कोर्ट की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए है ,हालाकि बाद में दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया है महिलायें अपने आप को औरंगाबाद की बता रही है अशोक नगर थाने में महिलाओं से पूछताछ जारी है | हाई कोर्ट -मनु मूर्ति का है विवादों से नाता - [caption id="attachment_8459" align="alignright" width="660"] मनु मूर्ति - कालिख पोती { फोटो }[/caption] गौरतलब है की हाई कोर्ट में स्थित मनु की मूर्ति पर लम्बे समय से विवाद रहा है हालांकि मूर्ति जब लगी थी तब से इस पर केस चल रहा है ,दलित समाज मनु का विरोधी है मनु ने समाज को चार वर्णों में विभाजित किया था तथा भारतीय कानून संविधान के अनुसार चलता है लेकिन हाई कोर्ट में लगी मनु मूर्ति परिसर के अन्दर है जबकि संविधान निर्माता डॉ .बाबा साहब की पूर्ति हाई कोर्ट के बाहर लगी है इसी मुद्दे को लेकर लम्बे समय से दलित समाज बाबा साहब की मूर्ति अंदर लगाने के पक्ष में दलील देता रहा है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today