चुनाव में सप्लााई होने वाले थे इतनी बड़ी मात्रा में ये हथियार, - अपराधी धरे गए | जयपुर | जयपुर एस.ओ.जी की विषेष टीम ने दौसा जिले के नयागॉव महवा बाईपास, आगरा जयपुर हाईवे से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पहाड़ी, थाना सलेमपुर निवासी आरोपी अजीत पुत्र गजराज गुर्जर (27) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 देशी कट्टे व 5 बड़ी बैरल की बन्दूकें बरामद करने में सफलता हासिल की है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि एस0ओ0जी के हैड कानि डोडीराम को कुछ समय से दौसा़ जिले के महवा इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक, एसओजी मनीष अग्रवाल को उपरोक्त सूचना को विकसित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन करन शर्मा एवं पुलिस निरीक्षक विजय राय के नेतृत्व में एक टीम सर्वमोहन लाल, उप निरीक्षक, डोडीराम हैड0 कानि0 , जितेन्द्र शर्मा हैड कानि0 नंबर , रामलाल कानि0 सुरेश कुमार कानि0 नंबर , महावीर कानि0 745, भुपेन्द्र कानि0 हनुमान कानि0 महिपाल कानि0 , रामोतार कानि0, महिराम का
letest news , politics , politico24x7.com , best news today