भारतीय रेलवे में बनी बहुजन विचारधारा की अम्बेडकर ट्रेड यूनियन जयपुर | भारतीय रेलवे की रजिस्टर संस्था " अम्बेडकर ट्रेड यूनियन " स्वत्रंत रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन { SRBKU } जो की डॉ बाबा साहब अम्बेडकर , ज्योतिराव फुले , बिरसा मुंडे ,सर छोटू राम जैसे महापुरुषों की विचारधारा को सर्वमान्य मानते हुये उनके मार्गदर्शन पर चल रही है | SRBKU संगठन लगातार रेलवे में कार्यरत कर्मचारी - अधिकारी व् सभी बहुजन समाज (sc,st,obc,manorties ) के लोगों के हक्क व् अधिकारों के लीये संघर्ष कर रही है | रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव 2019 - रेलवे ट्रेड यूनियन के आगामी चुनाव 2019 को लेकर आज जयपुर स्थित " राजस्थान जाट महासभा प्रदेश कार्यालय " में परिचर्चा आयोजित की गई जिसमे आगमी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई साथ ही जयपुर मंडल की कार्यकारणी का निर्माण किया गया | कार्यकारणी के पधाधिकारी - रामपाल यादव जी सीनियर लोको पायलट को मण्ड्ल सचिव प्रेम चन्द रेगर जीटेक्निशियन को मन्डल अध्यक्ष मोहन लाल मीणा जी को कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार प्रजापत को मण्डल उपाध्यक्ष बेजनाथ जाट को सहायक सचिव हनुमान सिंह
letest news , politics , politico24x7.com , best news today