150 वी गांधी जयंती पर हुए , वर्षपर्यन्त कार्यक्रम, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था से रैली के रूप में पहुँचे गांधी सर्किल- जयपुर 2 अक्टूबर 18 आज गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था बजाज नगर पर बड़ी संख्या में गांधीवादी विचारधारा से जुड़े विभिन्न संगठनों के व्यक्ति व बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने संस्था कार्यालय के प्रांगण में लगी गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर उपस्थित बच्चो ने सभी धर्मों की प्रार्थना की।उसके बाद उपस्थित सभी व्यक्ति रैली के रूप में राजस्थान सम्रग सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह के नेतृत्व में रवाना होकर जवाहरलाल नेहरू मार्ग गांधी सर्किल पहुँचे।रैली में शामिल सभी लोग "बापू के विचारों को जन जन तक पहुचायेंगे" "महात्मा गांधी अमर रहे" "नफरत नही प्रेम चाहिए,हिंसा नही अहिंसा चाहिए" जैसे नारे लगा रहे थे। रैली के गांधी सर्किल पर पहुँची तब विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधीजी 150 वे जयंती वर्ष के अवसर पर वर्षपर्यन्त गांधी वि
letest news , politics , politico24x7.com , best news today