जयपुर। देश भर में सर्दी ने दस्तक दे दी है, अचानक तेज बारिस और औलावृष्टी ने कड़ाके की ठंड ला दी है। कई राज्यों में तो रोज बर्फबारी हो रही है। राजस्थान में भी इस बार तेज ठंड पड़ रही है। अगर आप ठंड से बचने के लिए बिजली का हिटर या कोयले का चूल्हा प्रयोग करते है तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें, जानिए खास बातें- लोग कई तो ऐसे भी है जो की किसी की देखा देख घर में हीटर लगा लेते हैं पर उनको यह नही पता है की इस हीटर से क्या हो सकता है लोग हीटर का उपयोग कर रहे हैं वह उससे जुड़ी कुछ खास जांकरियों से अंजान है । आज हम आपको इसी बारे में खास जानकारी देने जा रहे हैं आइए जानते हैं इस बारे में की क्या हो सकता है इससे । 1-2 घंटे से ज्यादा हीटर के आगे बैठने से आंखे ड्राई होने लगती हैं। ठंड की वजह से वैसे भी सर्दियों में पानी कम पिया जाता है, जिस वजह से बॉडी के डिहाइड्रेट होने के चांसिस ज्यादा होते हैं। हीटर के ज्यादा संपर्क में रहने से त्वचा और आंखों जैसे सेंसिटिव अंग और भी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। हीटर से निकलने वाली सीधी हवा स्किन को खराब कर देती है जैसे कि ड्राई स्किन, खुजली होना, रेड पैचेज पड़ जाना, यहां त
letest news , politics , politico24x7.com , best news today