Organizing discussion on making child rights an issue in local body elections - जयपुर 10 अक्टूबर 2019 | चाइल्ड वॉच ग्रुप द्वारा आज नगर निगम जयपुर व राजस्थान नागरिक मंच सहित अन्य संगठनों के सहयोग से आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में बाल अधिकारों को मुख्य मुद्दों में शामिल कराने व बच्चों के संवैधानिक व प्राकृतिक अधिकारो को लेकर नगर निगम जयपुर मुख्यालय के सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम जयपुर के महापौर विष्णु लाठा सहित नगर निगम जयपुर में नेता प्रतिपक्ष पार्षद उम्रदराज सहित कई पार्षदो,बाल कल्याण से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। परिचर्चा की जानकारी देते हुए राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि इस अवसर पर महापौर विष्णु लाठा ने कहा कि बच्चों को पर्याप्त पोषण मिलना चाहिए और हमे अपने जीवन मे वही कार्य करने चाहिए जिसकी हम बच्चों से अपेक्षा रखते है, इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बाल अधिकारों के प्रति अपनी पूरी सहमति जताते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री से
letest news , politics , politico24x7.com , best news today