जयपुर। राजस्थान सरकार चुनावी साल में प्रदेश के किसानों को ऋण माफी का तोहफा दे सकती है। राज्य के जल संसाधन मंत्री डॉ.रामप्रताप ने केबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों के समक्ष आज यह संकेत देते हुए कहा कि सरकार छोटे और मझौले किसानों के पचास हजार तक के ऋण माफ करने पर विचार कर रही है। केबिनेट सब कमेटी की बैठक में केरल में किसानों के ऋण माफी के अध्ययन के लिए गए दल की रिपोर्ट पर विचार के बाद यह फैसला किया गया है। बैठक में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सहकारिता मंत्री अजय भसह किलक एवं ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र भसह भी मौजूद थे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today