जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार नें एक साल पूरा होने के मौके पर किसान सम्मेलन आयोजित कर जनता को संदेश दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एक वर्ष के उपलक्ष्य में मैसेज देना होता है कि जो वादे हमने किये वो कहां तक कामयाब हुए। ये कोई जश्न का वक्त नहीं होता है। ये अपनी परफॉर्मेंस को जनता तक पहुंचाने का वक्त होता है। गहलोत ने कहा कि एक अवसर मिलता है जब आप अपनी बात कह सकते हैं कि मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे, वो वादे हमने पूरे किए। साथ ही ये वादे पूरे करना बाकि है। जिसके लिए हमारा प्रयास जारी हैं। इसके लिए जश्न के रूप में फिजूलखर्ची करने का कोई तुक नहीं होता है इसलिए हमने तय किया, प्रोग्राम तो शानदार होते है, हो रहे है, पर उस ढंग से नहीं हो जिस ढंग से पिछली गवर्मेंट ने किए थे। बस इतना ही फर्क है। बता दें कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने पहले साल की सालगिरह के मौके पर विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये कोई जश्न का वक्त नहीं होता है। ये अपनी परफॉर्मेंस को जनता तक पहुंचाने का वक्त होता है। सीएम ने कहा कि मैं क
letest news , politics , politico24x7.com , best news today