झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनूं में गुर्जर महापंचायत एवं यूथ ब्रिगेड सहित समाज के विभिन्न लोगों ने पांच प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। गुर्जर महापंचायत एवं गुर्जर महापंचायत यूथ ब्रिगेड सहित समाज के विभिन्न लोगों ने आज दोपहर बाद यहां गांधी पार्क में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का युवा हर क्षेत्र में सेवा के लिए तैयार है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन में हुए 72 शहीदों की बजाए चाहे अब 72 हजार की कुर्बानी देनी पड़े,लेकिन हम आरक्षण लेकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज का नौजवान ही नहीं आंच आने पर समाज की नारी भी आगे है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर आगे की रणनीति संघर्ष समिति बनाएगी जिससे राज्य सरकार को मजबूरन ही झुकना पडेगा। चाहे इसके लिए तिहाड़ जेल ही क्यों ना जाना पड़े। इस अवसर पर समाज के शीशराम खटाणा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-पट्टे है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के लिए हम आर-पार की लड़ाई के लिए भी तैयार है। लेकिन जो सरकार समाज का साथ देगी समाज भी उस
letest news , politics , politico24x7.com , best news today