ठेकाकर्मी " बिजली मीटर रीडर संघर्ष समिति " का गठन - आंदोलन तेज JVVNL के 300 संविधाकर्मियों को नोकरी से निकाला - विधुत विभाग - ठेकेदार से पीड़ित 300 परिवारों का चुला - चौका बंद , 12 साल से काम कर रहे 300 लोगो को नौकरी से निकाला जयपुर | जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड { JVVNL } पर ठेके पर काम कर रहे 300 लोगों को आज नोकरी से निकाल दिया गया है कुछ लोग तो संविधा पर 12 साल से अधिक समय से काम कर रहे थे जिनकी उम्र औसतन 40 -42 के बीच है यह लोग परमानेंट होने के विश्वास पर मात्र 2900 रूपए महीने पर काम कर रहे थे इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा ना तो इनका कोई PF जमा करवाया गया ना ही , नोकरी से हटाते वक्त कुछ आर्थिक सहायता की गई | अब यह पीड़ित लोग दर - दर न्याय के लीये भटक रहे है क्योकि इन पीड़ित लोगो के ऊपर इनके परिवार की भी ज़िम्मेदारी है आज इन लोगो के घर पर जीविकापार्जन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है [caption id="attachment_9817" align="alignnone" width="822"] मीटर रीडर संघर्ष समित - आंदोलन की रणनीति तय करती हुई[/caption] संघर्ष समिति का निर्माण जयपुर 6 जून 201
letest news , politics , politico24x7.com , best news today