नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा तथा सुशील चंद्रा ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के सभी उपाय करने को कहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को हुई बैठक में फरवरी में चुनाव कराने को लेकर चर्चा की। जनवरी के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा ने चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें तथा ईवीएम और वीवीपैट के संचालन के लिए प्रशिक्षण दें। आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त के साथ अलग से भी बैठक की। बैठक में जिला चुनाव अधिकारी, पुलिस उपायुक्त तथा संयुक्त आयुक्त, एनडीएमसी अध्यक्ष, एमसीडी आयुक्त, दिल्ली छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today