भारतीय पंचायत पार्टी - राजस्थान में सियासत ते ज ,बदल सकते है समीकरण - जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार "भारतीय पंचायत पार्टी "भी सक्रिय है , सूत्रों के अनुसार भारतीय पंचायत पार्टी के पधाधिकारी तीसरे मौर्चे के लिए सक्रिय रूप से मुख्यभूमिका निभा रहे है , पार्टी जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रही है . इसके साथ ही पार्टी अंदुरनी रूप से कोशिश कर रही है की प्रथम बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुछ प्रत्याशी विधानसभा का चुनाव जीतते हुए विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करे | कर्मसिंह सैनी प्रधान - भारतीय पंचायत पार्टी के राजस्थान प्रभारी कर्मसिंह सैनी प्रधान ने आज politico24x7 टीम से कहा की हमारी पार्टी राजस्थान में जमीनी स्तर कार्य कर रही है आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों में हमारे विधायक चुन कर आ रहे है हमारी पार्टी राजस्थान में नई ज़रूर है लेकिन हमारी पार्टी किसान ,गरीब , शोषित ,वंचित वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हम लगातार राजस्थान में सक्रिय है मु ख्य पार्टिया से भी लोग हमारे सम्पर्क है जो हमारी पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बना
letest news , politics , politico24x7.com , best news today