बोर्ड का 12 वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम जारी, लड़कियों ने बाजी मारी - [caption id="attachment_7590" align="alignright" width="288"] s-net[/caption] जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12 का साइंस और कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया है। इन परिणामों में बेटियों ने बाजी मारी है। 12वीं साइंस 86.6 फीसदी रहा है। लड़कियों का प्रतिशत 90.33 फीसदी रहा है। लड़कों का 85 प्रतिशत रहा है। साइंस में आशीष कुमार चौहान कार्मस में सविता ने टॉप किया है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अपने निवास पर परीक्षा परिणाम जारी किया। काॅमर्स में 91.93 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए है। 94.66 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई है जबकि 89.23 छात्र सफल हुए हैं। स्टूडेंट्स Board of Secondary Education Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today