क्या बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने - भाजपा की सदस्यता ली थी - मुकेश मेहरड़ा { भाजपा बगरू से टिकट के दावेदार }
भाजपा आलाकमान को आड़े हाथ लिया - मुकेश मेहरड़ा ने { भाजपा बगरू से टिकट के दावेदार } जयपुर | बगरू विधानसभा से भाजपा से टिकट के दावेदार मुकेश कुमार मेहरड़ा ने वर्तमान बगरू विधायक कैलाश वर्मा और भाजपा आलाकमान पर कई आरोप लगाये है , अपने एक इंटरव्यू बयान में भाजपा से टिकट के उम्मीदवार मेहरड़ा ने कहा की आज बगरू की अवाम वर्तमान विधायक कैलाश वर्मा के कार्यो से खुश नहीं है कैलाश वर्मा भाजपा में आने से पूर्व अन्य विचारधारा के व्यक्ति थे वह NSUI संघठन में पदाधीन थे , फिर उन्होंने गत विधानसभा चुनाव से पूर्व ही भाजपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ा और वह जी त भी गए ,हालांकि उनकी जीत उनकी नहीं थी बल्कि वह देश के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी की लहर के कारण जीत गए थे , कैलाश वर्मा ने जब nsui छोडी उसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन करि या नहीं यह बड़ा विषय है इसकी जाँच होनी चाहिए ,भाजपा आलाकमान ने कैसे उन्हें विधायक पद का टिकट दिया यह बड़ा सवाल है | [embed]https://www.youtube.com/watch?v=v16Tf2zqPJY&t=43s[/embed] ख़ास नज़र - गौरतलब है मुकेश मेहरड़ा बगरू से भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे है उनका इस तरह का बचकाना बयान