नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की आखरी लिस्ट जारी की। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी की गई सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बादामी सीट से भी उम्मीदवार बनाया गया है। वे डॉ देवराज पाटिल की जगह उम्मीदवार बनाए गए हैं। गौरतलब है कि वे इस चुनाव में दो सीटों से लड़ रहे हैं। इस चुनाव में 2 सीटों से लड़ रहे हैं। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने रविवार को यहां सूची जारी करते हुए बताया कि केपी चन्द्रकला को एच एस चंद्र मौली की जगह मदिकेरी से, एम श्रीनिवास को गुरप्पा नायडू की जगह पद्मनाभ नगर से, के एस रेणु को एम आर सीताराम की जगह मल्लेश्वरम से, के सदाक्षारी को बी नन्ज्मारी की जगह तिप्तुर से तथा एच पी राजेश को ए एल पुष्प की जगह जगलुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा डॉ बी इनामदार को कित्तूर से, विठ्ठल धोंधिबा कटक धोंध को नाग्थान सुरक्षित सीट से, एम एन साली को सिंदगी से, सईद यासीन को रायचूर से एवं एन ए हरीश को शांति नगर से उम्मीदवार बनाया गया है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today